Question :

निर्जलीकरण के दौरान, शरीर से कम हो जाने वाला पदार्थ है -


A) शर्करा
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) पोटैशियम क्लोराइड

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-


A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह-


A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘पेट्रो सस्य’ (पेट्रोक्रॉप) नामक पौधों में निम्नलिखित भरपूर होता है-

 

1. कार्बोहाइड्रोट

 

2. हाइड्रोकार्बन

 

3. प्रोटीन

 

4. लिपिड

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 2 और 3

View Answer

Related Questions - 4


वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

View Answer

Related Questions - 5


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer