Question :

‘पेट्रो सस्य’ (पेट्रोक्रॉप) नामक पौधों में निम्नलिखित भरपूर होता है-

 

1. कार्बोहाइड्रोट

 

2. हाइड्रोकार्बन

 

3. प्रोटीन

 

4. लिपिड

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 2 और 3

Answer : D

Description :


पेट्रोसस्य (पेट्रोक्रॉप) नामक पौधों में हाइड्रोकार्बन एवं प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।


Related Questions - 1


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 2


रेत पर पदचिह्नों का सांचा ढालने के लिए सबसे अच्छी सामग्री है -


A) गलित (molten) सीसा
B) सल्फर
C) पैराफिन मोम
D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

View Answer

Related Questions - 3


एल्यूजेन (allugel) की गोलियां अम्लता कम करने के लिए ली जाती है जिसमें होता है -


A) सोडियम कार्बोनेट
B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
C) अमोनिया
D) ऐलुमिनियम हाइड्रोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


किसी भी रासायनिक यौगिक की न्यूनतम सम्भव इकाई है -


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोट्रॉन
D) अणु

View Answer

Related Questions - 5


परम शून्य ताप क्या है ?


A) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भ बिंदु
B) सैद्धांतिक रुप से न्यूनतम सम्भव तापमान
C) वह तापमान है जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते हैं
D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं

View Answer