Question :

रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-


A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग

Answer : C

Description :


रसो-चिकित्सा का संबंध रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन से है।


Related Questions - 1


रासायनिक रुप से गन्ने की शर्कारा -


A) लेक्टोज है
B) ग्लूकोज है
C) सुक्रोज है
D) फ्रक्टोज है

View Answer

Related Questions - 2


एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-


A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J

View Answer

Related Questions - 3


गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है -


A) कम्पोस्ट
B) अमोनियम सल्फेट
C) सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम
D) यूरिया

View Answer

Related Questions - 5


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer