Question :

नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल हैं -


A) ऐसिटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सिट्रिक अम्ल
D) ओग्जेलिक अम्ल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


ज्वरान्तक (antipyretic) वह दवा है जो


A) शरीर के ताप को कम करती है
B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
C) संक्रमण दूर करती है
D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

View Answer

Related Questions - 2


लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने के लिए उसके ऊपर जस्ते की परतें चढ़ाई जाती हैं। इस प्रक्रिया को कहते हैं-


A) एलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
B) तापानुशीतन (annealing)
C) गैल्वेनीकरण (galvanization)
D) वल्कनीकरण (vulcanization)

View Answer

Related Questions - 3


हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-


A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर

View Answer

Related Questions - 4


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 5


फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -


A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।

View Answer