Question :

पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -


A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-


A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 2


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 3


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer

Related Questions - 4


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 5


‘रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का किस वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था?


A) चार्ल्स डार्विन
B) डाल्टन
C) चार्ल्स गुडईयर
D) सी.वी. रमन

View Answer