Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


लौह अयस्क से लोहे का उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रम से होता है -


A) क्लोरीनीकरण
B) अपचयन
C) प्रभाजी आसवन
D) विद्युत अपघटन

View Answer

Related Questions - 2


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


प्रकृति में नहीं पाया जाने वाला कच्चा माल है -


A) जल
B) पेट्रोल
C) विनाइल क्लोराइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?


A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है

View Answer

Related Questions - 5


वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

View Answer