Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना, किसका कारण से होता है?


A) इन्फ्रारेड-किरणें
B) अल्ट्रावायलेट-रे
C) एक्स-रे
D) कॉस्मिक तरंगे

View Answer

Related Questions - 2


तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-


A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)

View Answer

Related Questions - 3


पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?


A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2

View Answer

Related Questions - 4


किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?


A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला

View Answer

Related Questions - 5


‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-


A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.

View Answer