Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


अपोहन (dialysis) उन रोगियों पर किया जाता है जिनको -


A) वृक्क विकार हो
B) यकृत रोग हो
C) फेफड़ा विकार हो
D) ह्रदय रोग हो

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -


A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना

View Answer

Related Questions - 3


विद्युत चुम्बकों में निम्नलिखित धातु काम आती है-


A) नर्म लोहा
B) क्रोमियम
C) निकेल
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -


A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)

View Answer

Related Questions - 5


यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?


A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer