Question :
A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान
Answer : B
बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-
A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान
Answer : B
Description :
बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।
स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।
P α 1⁄V (T = नियत ताप)
P α K1⁄V (K is constant)
P = K⁄V
PV = K
Related Questions - 1
ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है
A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड
Related Questions - 3
द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है-
A) मीथेन, इथेन, हेक्सेन
B) इथेन, हेक्सेन, ब्युटेन
C) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन
D) मिथेन, ब्युटेन, हेक्सेन
Related Questions - 4
मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहॉल की अधिकतम सांद्रता है -
A) 2.3%
B) 0.9%
C) 0.3%
D) 0.01%
Related Questions - 5
दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?
A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे