Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-


A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सी आदर्श गैस (Ideal Gas) नहीं है?


A) रेडॉन
B) ऑर्गन
C) सिलिकॉन
D) निऑन

View Answer

Related Questions - 3


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 4


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए विशेषकर जिम्मेवार है?


A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer