Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


तापमान के कैल्विन पैमाने पर जल का क्वथनांक है -


A) 100
B) 273
C) 373
D) 212

View Answer

Related Questions - 2


अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।


A) 3
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 3


वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) हिलीयम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 4


जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है -


A) क्षारीय
B) उदासीन
C) अम्लीय
D) विरंजक

View Answer

Related Questions - 5


संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है?


A) मोल
B) अणु
C) परमाणु
D) आयन

View Answer