Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


ग्रामीण विद्युतीकरण तथा घरेलू खाने पकाने के लिए सबसे उपयुक्त और सस्ता साधन है -


A) बायोगैस
B) परमाणु ऊर्जा
C) बिजली
D) पवन चक्की

View Answer

Related Questions - 2


संश्लेषित अपमार्जक (detergents) क्या हैं ?


A) वसा अम्लों के सोडियम लवण
B) सोडियम कार्बोनेट और सोडियम क्लोराइड के मिश्रण
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कैल्सियम लवण
D) ऐरोमेटिक तथा ऐलिफेटिक सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण के मिश्रण

View Answer

Related Questions - 3


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 4


विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 5


परम शून्य ताप क्या है ?


A) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भ बिंदु
B) सैद्धांतिक रुप से न्यूनतम सम्भव तापमान
C) वह तापमान है जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते हैं
D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं

View Answer