Question :
A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान
Answer : B
बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-
A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान
Answer : B
Description :
बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।
स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।
P α 1⁄V (T = नियत ताप)
P α K1⁄V (K is constant)
P = K⁄V
PV = K
Related Questions - 2
चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?
A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट
Related Questions - 3
किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?
A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला
Related Questions - 4
गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -
A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)