Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


यूरिया है


A) सोडियम उर्वरक
B) फॉस्फोरस उर्वरक
C) पोटैशियम उर्वरक
D) नाइट्रोजन उर्वरक

View Answer

Related Questions - 3


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 4


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 5


सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वाली गैस है -


A) निऑन
B) क्लोरीन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हीलियम

View Answer