Question :
A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान
Answer : B
बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-
A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान
Answer : B
Description :
बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।
स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।
P α 1⁄V (T = नियत ताप)
P α K1⁄V (K is constant)
P = K⁄V
PV = K
Related Questions - 1
दूध निम्नलिखित का उदाहरण है।
A) निलंबन (suspension)
B) जेल (gel)
C) पायस (emulsion)
D) झाग (foam)
Related Questions - 2
भोजन में लवणों की मुख्य भूमिका है -
A) खाद्य सामग्री को स्वादिष्ट बनाना
B) थोड़ी मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाना जो कि भोजन के पाचन में सहायक होता है
C) खाना बनाने के प्रक्रम को सरल बनाता है
D) खाद्य पदार्थो की जल में घुलनशीलता को बढ़ाता है
Related Questions - 3
कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?
A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है
Related Questions - 4
पौधों की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण यौगिक निम्नलिखित से बने होते हैं -
A) कार्बन
B) नाइट्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) सल्फर
Related Questions - 5
डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है-
A) प्रतिरोधी
B) कीटनाशक
C) प्रतिजैविक
D) उर्वरक