Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित एक संश्लिष्ट दवा है-


A) मॉर्फीन
B) रिसर्पीन
C) एस्पिरिन
D) टैक्सॉल

View Answer

Related Questions - 3


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

View Answer

Related Questions - 4


संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है -


A) प्रतिरोधी (antiseptic)
B) मलेरियारोधी औषधि (antimalarial drug)
C) रोगाणु नाशी (germicide)
D) पीड़ाहारी (analgesic)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -


A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल

View Answer