Question :

बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

Answer : B

Description :


बॉयल के नियम तापमान की स्थिति में लागू होता है।

 

स्थिर ताप पर किसी गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती या उलटा अनुपात होता है।

 

P α 1V (T = नियत ताप)

P α K1V (K is constant)

P = KV

PV = K


Related Questions - 1


ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है


A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


लॉफिंग गैस है-


A) NO
B) CO
C) N2O
D) SO2

View Answer

Related Questions - 3


द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है-


A) मीथेन, इथेन, हेक्सेन
B) इथेन, हेक्सेन, ब्युटेन
C) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन
D) मिथेन, ब्युटेन, हेक्सेन

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहॉल की अधिकतम सांद्रता है -


A) 2.3%
B) 0.9%
C) 0.3%
D) 0.01%

View Answer

Related Questions - 5


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer