Question :

डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है-


A) प्रतिरोधी
B) कीटनाशक
C) प्रतिजैविक
D) उर्वरक

Answer : B

Description :


कीटनाशक के रुप में डीo डीo टीo (Dichloro Diphenyl Trichloro ethane) का उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य योगिक है -


A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) एथिल ऐल्कोहॉल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 2


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer

Related Questions - 4


सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व है-


A) हाइड्रोजन
B) क्लोरीन
C) ऑक्सीकरण
D) गंधक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से 20 न्यूट्रॉन 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है?


A) 17CI37
B) 18Ar38
C) 19K39
D) 16S36

View Answer