Question :

लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

Answer : C

Description :


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक एसीटोन एवं मेथैनॉल है।


Related Questions - 1


घरेलू प्रयोग में शुद्ध रुप में अथवा मिश्रधातु के रुप में काम में लाई जाने वाली सर्वाधिक सामान्य धातु है -


A) एल्युमिनियम
B) लोहा
C) तांबा
D) जस्ता

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-


A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 4


सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?


A) NO
B) CO
C) CO2
D) SO2

View Answer

Related Questions - 5


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer