Question :

बेकिगं (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र है-


A) NH4CO3
B) NaHCO3
C) Na2CO3
D) (NH4)2CO3

Answer : B

Description :


बेकिगं (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र NaHCO3 है।


Related Questions - 1


N.T.P पर 44.8 लीटर CO2 में मोलों की संख्या है-


A) 2
B) 6.022 × 1023
C) 1
D) 3

View Answer

Related Questions - 2


प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-

 

1. कैल्सियम

 

2. पोटैशियम

 

3. लोहा

 

4. कोबॉल्ट

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3

View Answer

Related Questions - 3


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए विशेषकर जिम्मेवार है?


A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer