Question :

बेकिगं (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र है-


A) NH4CO3
B) NaHCO3
C) Na2CO3
D) (NH4)2CO3

Answer : B

Description :


बेकिगं (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र NaHCO3 है।


Related Questions - 1


किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

View Answer

Related Questions - 2


गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -


A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज

View Answer

Related Questions - 3


इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -


A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत

View Answer

Related Questions - 4


किस अणु में बन्ध कोण अधिकतम है-


A) CH4
B) H2O
C) BF4
D) CO2

View Answer

Related Questions - 5


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer