Question :

रासायनिक यौगिक नियासिन अथवा निकोटिनिक अम्ल निम्नलिखित का घटक है-


A) विटामिन सी
B) विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
C) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन
D) सुक्रोज

Answer : B

Description :


रासायनिक यौगिक नियासिन (Vita B5) अथवा निकोटिनिक अम्ल Vita B Complex का घटक है।


Related Questions - 1


प्रकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित यौगिक हाइड्रोजन तथा निम्नलिखित से बना होता है -


A) सल्फर
B) कार्बन
C) कैल्सियम
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 3


शरीर में अरक्तता (anaemia) निम्नलिखित की कमी के कारण होता है -


A) आयोडीन
B) कैल्सियम
C) पोटैशियम
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-


A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J

View Answer

Related Questions - 5


सर्पसिल (serpasil)


A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है

View Answer