Question :

प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-


A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं

Answer : D

Description :


प्रतिरक्षी (Anti body) रक्त में निर्मित पदार्थ होते हैं जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (Inhibit) करते है या उन्हें नष्ट करते है।


Related Questions - 1


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


लार की प्रकृति –


A) उदासीन है
B) अम्लीय है
C) क्षारकीय है
D) उभयधर्मी (amphoteric) है

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


प्राकृतिक रबर निम्नलिखित का बहुलक है-


A) एथिलीन
B) विनाइल क्लोराइड
C) आइसोप्रीन
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 5


ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-


A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं

View Answer