Question :

प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-


A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं

Answer : D

Description :


प्रतिरक्षी (Anti body) रक्त में निर्मित पदार्थ होते हैं जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (Inhibit) करते है या उन्हें नष्ट करते है।


Related Questions - 1


कपड़े धोने वाला सोडा क्या है ?


A) सोडियम क्लोराइड
B) जलयोजित सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम बाइकार्बोनेट
D) कैल्शियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रुप से बेहोश करने में प्रयोग होता है?


A) मीथेन
B) अमोनिया
C) क्लोरीन
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती है-


A) लाल गर्म कोक पर भाप की क्रिया द्वारा
B) तनुकृत H2SO4 के साथ दानेदार जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
C) सांद्रित H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
D) तनुकृत H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


आवर्त सारणी में निम्न में से किसकी शून्य इलेक्ट्रॉन बंधुता (एफिनिटी) है?


A) रेडियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) रेडॉन

View Answer

Related Questions - 5


ऊर्जा का अ-परम्परागत स्त्रोत है


A) कोयला
B) यूरेनियम
C) पेट्रोलियम
D) सौर

View Answer