Question :

चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


चूने के जल (Lime Water) में कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड होता है| Ca(OH)2

⇒ NaOH (सोडियम हाइड्रोऑक्साइड) को कास्टिक सोडा यादाहक सोडा भी कहा जाता है| इसका उपयोग साबुन बनाने में, रंग बनाने में होता है|


Related Questions - 1


प्लास्टिक टेपरिकॉडर के टेपों पर लेपित (coated) किया जाने वाला पदार्थ है -


A) जिंक ऑक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) लोह सल्फेट
D) लोह ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है ?


A) कुछ अधिक
B) बराबर
C) कम
D) लगभग बराबर

View Answer

Related Questions - 3


27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

View Answer

Related Questions - 4


‘ऐक्वा रेजीया’ निम्नलिखित का मिश्रण है-


A) HCI तथा H2SO4
B) HCI तथा NHO3
C) HCI तथा HBr
D) HCI तथा HF

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) स्थित है-


A) नई दिल्ली में
B) बैंग्लौर में
C) पुणे में
D) पटना में

View Answer