Question :

चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


चूने के जल (Lime Water) में कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड होता है| Ca(OH)2

⇒ NaOH (सोडियम हाइड्रोऑक्साइड) को कास्टिक सोडा यादाहक सोडा भी कहा जाता है| इसका उपयोग साबुन बनाने में, रंग बनाने में होता है|


Related Questions - 1


आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -


A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर

View Answer

Related Questions - 2


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन का सत्रों का आयोजन होता है -


A) प्रत्येक वर्ष में दो बार
B) प्रत्येक वर्ष
C) चार वर्षो में एक बार
D) प्रत्येक माह

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer