Question :

चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


चूने के जल (Lime Water) में कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड होता है| Ca(OH)2

⇒ NaOH (सोडियम हाइड्रोऑक्साइड) को कास्टिक सोडा यादाहक सोडा भी कहा जाता है| इसका उपयोग साबुन बनाने में, रंग बनाने में होता है|


Related Questions - 1


वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?


A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है

View Answer

Related Questions - 2


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-


A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?


A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

View Answer