Question :

चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


चूने के जल (Lime Water) में कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड होता है| Ca(OH)2

⇒ NaOH (सोडियम हाइड्रोऑक्साइड) को कास्टिक सोडा यादाहक सोडा भी कहा जाता है| इसका उपयोग साबुन बनाने में, रंग बनाने में होता है|


Related Questions - 1


अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण है-

 

I. HCI

 

II. H3O+ का अधिकता

 

III. CuSO4


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I और II
D) I, II और III

View Answer

Related Questions - 2


सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-


A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


डी.एन.ए. में निम्नलिखित इकाई होती है-


A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) डिऑक्सीराइबोज

View Answer

Related Questions - 4


पौधों की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण यौगिक निम्नलिखित से बने होते हैं -


A) कार्बन
B) नाइट्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 5


बिजली के बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है ?


A) वायु
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer