Question :

पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

Answer : B

Description :


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है मेन्थॉल कहलाता है।

 

मेन्थॉल का उपयोग निश्चेतक और मुंह के छाले को ठीक करने में होता है। बाम एवं कफ सीरप, दर्द निवारक दवा के रुप में भी उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -


A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल

View Answer

Related Questions - 2


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 3


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer

Related Questions - 4


pH प्रदर्शित करता है -


A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति

View Answer

Related Questions - 5


‘हशीश’ नामक ड्रग निम्नलिखित वृक्ष के फूलों से बनाया जाता है-


A) नीम
B) हेम्प (भांग)
C) गुलाब
D) तुलसी

View Answer