Question :

पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

Answer : B

Description :


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है मेन्थॉल कहलाता है।

 

मेन्थॉल का उपयोग निश्चेतक और मुंह के छाले को ठीक करने में होता है। बाम एवं कफ सीरप, दर्द निवारक दवा के रुप में भी उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


श्वेत फोस्फारस रखा जाता है-


A) पानी
B) अमोनिया
C) एल्कोहॉल
D) केरोसीन

View Answer

Related Questions - 2


नाइट्रोजन की अधिकतम मात्रा निम्नलिखित पदार्थ में पाई जाती है-


A) यूरिया
B) अमोनियम सल्फेट
C) अमोनियम नाइट्रेट
D) अमोनियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 3


प्लास्टिक टेपरिकॉडर के टेपों पर लेपित (coated) किया जाने वाला पदार्थ है -


A) जिंक ऑक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) लोह सल्फेट
D) लोह ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट है-


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) अणु

View Answer

Related Questions - 5


अपनी पिघली अवस्था में विद्युत का चालन करने वाला पदार्थ है -


A) पॉलिथीन
B) ग्लूकोज
C) सामान्य लवण
D) यूरिया

View Answer