Question :
A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन
Answer : B
पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-
A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन
Answer : B
Description :
पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है मेन्थॉल कहलाता है।
मेन्थॉल का उपयोग निश्चेतक और मुंह के छाले को ठीक करने में होता है। बाम एवं कफ सीरप, दर्द निवारक दवा के रुप में भी उपयोग किया जाता है।
Related Questions - 1
सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वाली गैस है -
A) निऑन
B) क्लोरीन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हीलियम
Related Questions - 2
साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-
I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर
II. A की सांद्रता को बढ़ाकर
III. उत्पाद AB को हटाकर
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III
Related Questions - 3
पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-
A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट
Related Questions - 4
लार मंड (स्टार्च) को जल अपघटित कर निम्नलिखित बनाता है -
A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) ऐसीटिक अम्ल
Related Questions - 5
हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-
A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर