Question :

पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

Answer : B

Description :


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है मेन्थॉल कहलाता है।

 

मेन्थॉल का उपयोग निश्चेतक और मुंह के छाले को ठीक करने में होता है। बाम एवं कफ सीरप, दर्द निवारक दवा के रुप में भी उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-


A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)

View Answer

Related Questions - 2


एन्जाइम निम्नलिखित के बने होते हैं -


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ऐमीनो अम्ल
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) वसा अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 4


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer

Related Questions - 5


एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-


A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer