Question :

हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती है-


A) लाल गर्म कोक पर भाप की क्रिया द्वारा
B) तनुकृत H2SO4 के साथ दानेदार जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
C) सांद्रित H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
D) तनुकृत H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा

Answer : D

Description :


तनुकृत H2SO4 के साथ शुद्ध जस्ते की अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस तैयार किया जात है।

 

Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2


Related Questions - 1


कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?


A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन चक्र में भाग नहीं लेता है?


A) जीवाणु
B) CO2
C) HNO3
D) NH3

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 4


फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है-


A) +3
B) +2
C) -2
D) -3

View Answer

Related Questions - 5


प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -


A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन

View Answer