Question :

हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती है-


A) लाल गर्म कोक पर भाप की क्रिया द्वारा
B) तनुकृत H2SO4 के साथ दानेदार जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
C) सांद्रित H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
D) तनुकृत H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा

Answer : D

Description :


तनुकृत H2SO4 के साथ शुद्ध जस्ते की अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस तैयार किया जात है।

 

Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2


Related Questions - 1


एक गैस का रुद्धोष्म दबाब के दौरान उसका तापक्रम-


A) शून्य हो जाता है
B) गिरता है
C) स्थिर रहता है
D) बढ़ता है

View Answer

Related Questions - 2


आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है-


A) दाब पर
B) आयतन पर
C) तापमान पर
D) मोल की संख्या पर

View Answer

Related Questions - 3


एन्जाइम निम्नलिखित के बने होते हैं -


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ऐमीनो अम्ल
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) वसा अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


अपमार्जक बनाने के लिए आमतौर से प्रयोग किया जाने वाला ऐल्कोहॉल है-


A) एथेनॉल
B) लॉरिल ऐल्कोहॉल
C) मेथिल ऐल्कोहॉल
D) डीकैनॉल

View Answer

Related Questions - 5


एफ.बी.ए. रंजक निम्नलिखित को रंगने के काम में आता है-


A) नायलॉन
B) कपास
C) टेरिलीन
D) ऊन

View Answer