Question :

सोडियम कार्बोनेट के निमार्ण के लिए सॉल्वे प्रक्रिया में प्रयोग में लाई जाने वाली कच्ची सामग्री में शामिल होते हैं-


A) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोन और कार्बन डाइऑक्साइड
B) सोडियम क्लोराइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
C) अमोनिया तथा कार्बन डाइऑक्साइड
D) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोम और अमोनिया

Answer : C

Description :


सोडियम कार्बोनेट के निमार्ण के लिए सॉल्वे प्रक्रिया में प्रयोग में लाई जाने वाली कच्ची सामग्री में अमोनिया तथा कार्बन डाइऑक्साइड शामिल होते हैं।


Related Questions - 1


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 2


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 3


एलीज़ारीन है-


A) एन्थ्राक्विनोन रंजक
B) रंगबंधक रंजक
C) ट्राइफेनिलमेथैन रंजक
D) एक प्रतिरोधी

View Answer

Related Questions - 4


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 5


सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer