Question :

निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

Answer : A

Description :


ओजोन गैस का आवरण सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है।


Related Questions - 1


भारी जल है-


A) समुद्र का जल (H2O + लवण)
B) H2 O2
C) D2O
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


Ca3 (PO4)2 सूत्र वाले यौगिक में निहित परमाणुओं की संख्या निम्नलिखित है-


A) 5
B) 13
C) 12
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 4


मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह -


A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है
B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है
C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है
D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती है

View Answer

Related Questions - 5


एन्जाइमों की वह प्रमुख विशेषता जो उन्हें कार्बनिक संश्लेषण में लोकप्रिय बनाती है-


A) सुलभता
B) जटिल प्रकृति
C) विशिष्टता
D) स्थायित्व

View Answer