Question :
A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन
Answer : C
किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-
A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन
Answer : C
Description :
किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हिलियम नाभिक जैसा होता है।
किसी कण से एक α- कण निकलने पर परमाणु संख्या में दो तथा द्रव्यमान संख्या में चार की कमी होती है।
Related Questions - 1
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा
Related Questions - 2
फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Related Questions - 3
अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -
A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में
Related Questions - 4
जल की संशुद्धि में कौन-सा रसायन प्रयुक्त होता है?
A) पोटेशियम सल्फेट
B) पोटेशियम परमैग्नेट
C) सल्प्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल
Related Questions - 5
निम्नलिखित को उनके रासायनिक सूत्र सही जोड़ियाँ बनाइए-
सूची-I सूची-II
A प्राकृतिक गैस 1. CO2
B हास्य गैस 2. N2O
C शुष्क बर्फ 3. NH3
D अमोनिया 4. CH4
कूटः A B C D
A) 1 2 4 3
B) 1 3 4 2
C) 4 2 1 3
D) 2 3 4 1