Question :

किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

Answer : C

Description :


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हिलियम नाभिक जैसा होता है।

 

किसी कण से एक α- कण निकलने पर परमाणु संख्या में दो तथा द्रव्यमान संख्या में चार की कमी होती है।


Related Questions - 1


कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -


A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक तौर पर हीरा क्या है ?


A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण
B) शुद्ध कार्बन
C) रेत का शुद्ध रुप
D) कैल्सियम और मैग्नीशियम फास्फेट का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 3


फोटोग्राफी में काम आने वाला हाइपो का रासायनिक रुप है -


A) सिल्वर ब्रोमाइड
B) सोडयम थायोसल्फेट
C) सोडियम फॉस्फेट
D) सिल्वर नाइट्रेट

View Answer

Related Questions - 4


Ca3 (PO4)2 सूत्र वाले यौगिक में निहित परमाणुओं की संख्या निम्नलिखित है-


A) 5
B) 13
C) 12
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer