Question :

किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

Answer : C

Description :


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हिलियम नाभिक जैसा होता है।

 

किसी कण से एक α- कण निकलने पर परमाणु संख्या में दो तथा द्रव्यमान संख्या में चार की कमी होती है।


Related Questions - 1


‘ऐक्वा रेजीया’ निम्नलिखित का मिश्रण है-


A) HCI तथा H2SO4
B) HCI तथा NHO3
C) HCI तथा HBr
D) HCI तथा HF

View Answer

Related Questions - 2


सुरा से शुद्ध ऐल्कोहॉल इस प्रक्रम से प्राप्त किया जा सकता है -


A) क्रिस्टलन
B) आसवन
C) भंजन
D) ऑक्सीकरण

View Answer

Related Questions - 3


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

View Answer

Related Questions - 4


हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-


A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाश ऑक्सीकरण (photo oxidation) प्रक्रम निम्नलिखित द्वारा प्रारम्भ होता है-


A) गर्मी
B) प्रकाश
C) उत्प्रेरक
D) ऑक्सीजन

View Answer