Question :

किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

Answer : C

Description :


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हिलियम नाभिक जैसा होता है।

 

किसी कण से एक α- कण निकलने पर परमाणु संख्या में दो तथा द्रव्यमान संख्या में चार की कमी होती है।


Related Questions - 1


न्यूक्लीक अम्ल में पाया जाने वाला है-


A) नाइट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) फोस्फोरिक अम्ल
D) कार्बोनिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-


A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

View Answer

Related Questions - 3


ग्लोबल वार्मिग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?


A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 4


प्राथमिक सोने की शुद्धता है -


A) 32 कैरट
B) 24 क्वार्ट्ज
C) 24 कैरट
D) 22 कैरट

View Answer

Related Questions - 5


ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हूआ है और जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, निम्नलिखित है -


A) पेट्रोलियम
B) कोयला
C) जल (बांधों में)
D) वायु (पवन चक्की में)

View Answer