Question :

वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

Answer : B

Description :


मृदु जल वह जल है, जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है।


Related Questions - 1


एक आदर्श गैस की तुलना में अति उच्च दाब पर एक वास्तविक गैस घेरती है-


A) समान आयतन
B) कम आयतन
C) अधिक आयतन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-


A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा कीटनाशक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?


A) डी.डी.टी.
B) मैलाथियोन
C) गैमेक्सीन
D) ब्लीचिंग पाउडर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

View Answer

Related Questions - 5


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer