Question :

वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

Answer : B

Description :


मृदु जल वह जल है, जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है।


Related Questions - 1


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -


A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना

View Answer

Related Questions - 3


सिल्वर हेलाइड का उपयोग फोटोग्राफी प्लेटों में होता है क्योकिं वें -


A) वायु में ऑक्सीकृत हो जाते हैं
B) रंगहीन होते है
C) हाइपो घोल में आसानी से घलनशील होते हैं
D) प्रकाश से आसानी से अपचित हो जाते है

View Answer

Related Questions - 4


गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -


A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

View Answer