Question :

प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

Answer : C

Description :


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं  ऐडेनीन तथा थायमीन ।


Related Questions - 1


मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह -


A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है
B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है
C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है
D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती है

View Answer

Related Questions - 2


जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है-


A) स्थायी
B) अस्थायी
C) धात्विक
D) अधात्विक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रक्रम से समुद्र जल से सामान्य लवण प्राप्त किया जाता है ?


A) ऊर्ध्वपातन
B) वाष्पीकरण
C) क्रिस्टलन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -


A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस

View Answer