Question :

किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

Answer : A

Description :


लोहे में जंग लगना Oxidation (ऑक्सीकरण) की क्रिया है।

 

जंग का सूत्र (Fe2O3 × H2O) (× अणुओं की संख्या)

 

लोहे में जंग लगने से इसका वजन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


वह गैस जो नोबल गैसे कहलाती है?


A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


एल्केन का सूत्र होता है-


A) CaH2n
B) CnH2n+2
C) CnH2n+1
D) CnH2n-1

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-


A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)

View Answer