Question :

किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

Answer : A

Description :


लोहे में जंग लगना Oxidation (ऑक्सीकरण) की क्रिया है।

 

जंग का सूत्र (Fe2O3 × H2O) (× अणुओं की संख्या)

 

लोहे में जंग लगने से इसका वजन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


पसीने में होते हैं-


A) शुद्ध जल
B) जल, लवण तथा अपशिष्ट द्रव्य
C) फास्फोरिक अम्ल
D) कैल्सियम फॉस्फेट और जल

View Answer

Related Questions - 2


हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -


A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 3


पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -


A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है

View Answer

Related Questions - 4


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

View Answer