Question :

किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

Answer : A

Description :


लोहे में जंग लगना Oxidation (ऑक्सीकरण) की क्रिया है।

 

जंग का सूत्र (Fe2O3 × H2O) (× अणुओं की संख्या)

 

लोहे में जंग लगने से इसका वजन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


एक आदर्श गैस की तुलना में अति उच्च दाब पर एक वास्तविक गैस घेरती है-


A) समान आयतन
B) कम आयतन
C) अधिक आयतन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 3


मानव रक्त का pH लगभग -


A) 3 है
B) 7.5 है
C) 12 है
D) 6 है

View Answer

Related Questions - 4


कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः


A) प्राणी स्रोत से निकाले जाते हैं।
B) वनस्पति स्रोत से निकाले जाते हैं।
C) संश्लेषित होते हैं।
D) सूक्ष्मजैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन में काम आने वाली दो गैसें हैं -


A) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
B) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड और क्लोरीन

View Answer