Question :

साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-

 

I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर

 

II. A की सांद्रता को बढ़ाकर

 

III. उत्पाद AB को हटाकर


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III

Answer : D

Description :


साम्य अभिक्रिया A + B = AB + ऊष्मा में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को A की सांद्रता को बढ़ाकर एवं उत्पाद AB को हटाकर बढ़ाया जा सकता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 3


कपड़े धोने वाला सोडा क्या है ?


A) सोडियम क्लोराइड
B) जलयोजित सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम बाइकार्बोनेट
D) कैल्शियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता हैं -


A) सूक्रोज
B) विटामिन सी
C) सोडियम क्लोराइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 5


‘ऐक्वा रेजीया’ निम्नलिखित का मिश्रण है-


A) HCI तथा H2SO4
B) HCI तथा NHO3
C) HCI तथा HBr
D) HCI तथा HF

View Answer