Question :

साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-

 

I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर

 

II. A की सांद्रता को बढ़ाकर

 

III. उत्पाद AB को हटाकर


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III

Answer : D

Description :


साम्य अभिक्रिया A + B = AB + ऊष्मा में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को A की सांद्रता को बढ़ाकर एवं उत्पाद AB को हटाकर बढ़ाया जा सकता है।


Related Questions - 1


सबसे बुरा वायु प्रदूषण होता है-


A) धुंआ से
B) सल्फर डाइऑक्साइड से
C) कार्बन डाइऑक्साइड से
D) कार्बन मोनोऑक्साइड से

View Answer

Related Questions - 2


द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है-


A) मीथेन, इथेन, हेक्सेन
B) इथेन, हेक्सेन, ब्युटेन
C) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन
D) मिथेन, ब्युटेन, हेक्सेन

View Answer

Related Questions - 3


प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यस्थ (elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है -


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) स्पंज
C) सल्फर
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 4


हरे फलों को पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है -


A) एथिलीन
B) इथेन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 5


मैग्नीशिया मुख्य उपयोग है-


A) मृदुविरेचक (mild laxative)
B) प्रतिरोधी
C) प्रतिजैविक
D) पीड़ाहारी

View Answer