साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-
I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर
II. A की सांद्रता को बढ़ाकर
III. उत्पाद AB को हटाकर
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III
Answer : D
Description :
साम्य अभिक्रिया A + B = AB + ऊष्मा में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को A की सांद्रता को बढ़ाकर एवं उत्पाद AB को हटाकर बढ़ाया जा सकता है।
Related Questions - 1
पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-
A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन
Related Questions - 2
नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।
सूची1 सूची2
I. क्लोरोमाइसिटिन 1.विटामिन
II. सेरपासिल 2.प्रतिजैविक
III. डिस्पार्लर 3.प्रशान्तक
IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल 4.कृषि रसायन
I II III IV
A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1
Related Questions - 3
एल्यूजेन (allugel) की गोलियां अम्लता कम करने के लिए ली जाती है जिसमें होता है -
A) सोडियम कार्बोनेट
B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
C) अमोनिया
D) ऐलुमिनियम हाइड्रोऑक्साइड
Related Questions - 4
शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य योगिक है -
A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) एथिल ऐल्कोहॉल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) एथिलीन
Related Questions - 5
पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-
A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट