Question :

गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

Answer : B

Description :


गैसोलीन का पर्याय पेट्रोल है। यह C5 – C11 को पेट्रोल कहा जाता है इसका उपयोग मोटर ईधन में होता है।

 

C17- C18 डीजल होता है गाड़ी के ईधन के रुप में इसका उपयोग होता है।

 

प्राकृतिक गैस (Natural gas) मिथेन इथेन प्रोपेन, ब्यूटेन तथा नाइट्रोजन का मिश्रण है। जिसमें 83% मिथेन एवं 16% इथेन होता है।


Related Questions - 1


प्रकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित यौगिक हाइड्रोजन तथा निम्नलिखित से बना होता है -


A) सल्फर
B) कार्बन
C) कैल्सियम
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


सिल्वर हेलाइड का उपयोग फोटोग्राफी प्लेटों में होता है क्योकिं वें -


A) वायु में ऑक्सीकृत हो जाते हैं
B) रंगहीन होते है
C) हाइपो घोल में आसानी से घलनशील होते हैं
D) प्रकाश से आसानी से अपचित हो जाते है

View Answer

Related Questions - 3


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से एक परमाणविक गैस है-


A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 5


अपनी पिघली अवस्था में विद्युत का चालन करने वाला पदार्थ है -


A) पॉलिथीन
B) ग्लूकोज
C) सामान्य लवण
D) यूरिया

View Answer