Question :
A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल
Answer : B
गैसोलीन का पर्याय क्या है?
A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल
Answer : B
Description :
गैसोलीन का पर्याय पेट्रोल है। यह C5 – C11 को पेट्रोल कहा जाता है इसका उपयोग मोटर ईधन में होता है।
C17- C18 डीजल होता है गाड़ी के ईधन के रुप में इसका उपयोग होता है।
प्राकृतिक गैस (Natural gas) मिथेन इथेन प्रोपेन, ब्यूटेन तथा नाइट्रोजन का मिश्रण है। जिसमें 83% मिथेन एवं 16% इथेन होता है।
Related Questions - 1
किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -
A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण
Related Questions - 2
वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?
A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं
Related Questions - 3
संश्लेषित अपमार्जक (detergents) क्या हैं ?
A) वसा अम्लों के सोडियम लवण
B) सोडियम कार्बोनेट और सोडियम क्लोराइड के मिश्रण
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कैल्सियम लवण
D) ऐरोमेटिक तथा ऐलिफेटिक सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण के मिश्रण
Related Questions - 4
Related Questions - 5
औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -
A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा