Question :

गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

Answer : B

Description :


गैसोलीन का पर्याय पेट्रोल है। यह C5 – C11 को पेट्रोल कहा जाता है इसका उपयोग मोटर ईधन में होता है।

 

C17- C18 डीजल होता है गाड़ी के ईधन के रुप में इसका उपयोग होता है।

 

प्राकृतिक गैस (Natural gas) मिथेन इथेन प्रोपेन, ब्यूटेन तथा नाइट्रोजन का मिश्रण है। जिसमें 83% मिथेन एवं 16% इथेन होता है।


Related Questions - 1


पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-


A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित एक संश्लिष्ट दवा है-


A) मॉर्फीन
B) रिसर्पीन
C) एस्पिरिन
D) टैक्सॉल

View Answer

Related Questions - 3


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -


A) कार्बन
B) कैल्सियम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 4


किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

View Answer

Related Questions - 5


प्लास्टिक टेपरिकॉडर के टेपों पर लेपित (coated) किया जाने वाला पदार्थ है -


A) जिंक ऑक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) लोह सल्फेट
D) लोह ऑक्साइड

View Answer