Question :

गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

Answer : B

Description :


गैसोलीन का पर्याय पेट्रोल है। यह C5 – C11 को पेट्रोल कहा जाता है इसका उपयोग मोटर ईधन में होता है।

 

C17- C18 डीजल होता है गाड़ी के ईधन के रुप में इसका उपयोग होता है।

 

प्राकृतिक गैस (Natural gas) मिथेन इथेन प्रोपेन, ब्यूटेन तथा नाइट्रोजन का मिश्रण है। जिसमें 83% मिथेन एवं 16% इथेन होता है।


Related Questions - 1


लार मंड (स्टार्च) को जल अपघटित कर निम्नलिखित बनाता है -


A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


प्लास्टिक उद्योग में पी.वी.सी. शब्द निम्नलिखित के लिए प्रयुक्त होता है-


A) पॉलिविनाइल कार्बोनेट
B) पॉलिविनाइल क्लोराइड
C) फॉस्फोविनाइल क्लोराइड
D) फॉस्फोवेनेडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 3


पौधों की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण यौगिक निम्नलिखित से बने होते हैं -


A) कार्बन
B) नाइट्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 4


ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें-


A) इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है
B) हाइड्रोजन का लाभ होता है
C) इलेक्ट्रॉनों का लाभ होता है
D) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 5


शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-


A) बोनब्लैक (boneblack)
B) क्लोरीन जल
C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer