Question :

जल प्रदूषण होता है-


A) सोडियम क्लोराइड से
B) कैल्सियम कार्बोनेट से
C) शीरा (molasses) से
D) औद्योगिक अपशिष्ट से

Answer : D

Description :


जल प्रदूषण औद्योगिक अपशिष्ट से होता है।

 

शीरा (Molasses) sugar cane का by product  है इससे शराब (स्प्रिट) बनायी जाती है।


Related Questions - 1


वह रासायनिक अभिक्रीया जिसके घटित होने से ऊष्मा बनती है, कहलाती है -


A) उत्क्रमणीय अभिक्रीया
B) ऊश्माशोषी (endothermic) अभिक्रिया
C) तापीय अभिक्रिया
D) ऊष्माक्षेपी (exothermic) अभिक्रिया

View Answer

Related Questions - 2


मिश्रणों से यौगिकों को उनके विशिष्ट रुप में अलग करने का प्रक्रम कहलाता है-


A) वियोजन
B) फिल्टरन
C) विश्लेषण
D) शोधन

View Answer

Related Questions - 3


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

View Answer