Question :

कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर बनती है-


A) एथेन
B) मेथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन

Answer : B

Description :


कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर मिथेन बनता है।

 

CO + 3H2 → CH4 + H2O


Related Questions - 1


नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल हैं -


A) ऐसिटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सिट्रिक अम्ल
D) ओग्जेलिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-


A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?


A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन

View Answer

Related Questions - 4


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 5


किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

View Answer