Question :

कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर बनती है-


A) एथेन
B) मेथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन

Answer : B

Description :


कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर मिथेन बनता है।

 

CO + 3H2 → CH4 + H2O


Related Questions - 1


मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-


A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 4


वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

View Answer

Related Questions - 5


क्लोरोमाइसिटिन -


A) प्रतिरोधी (Antiseptic) है
B) पीड़ाहर (Analgesic) है
C) प्रतिअवसादक (Antidepressant) है
D) प्रतिजीवाणिक (Antibacterial) है

View Answer