Question :
A) एथेन
B) मेथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन
Answer : B
कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर बनती है-
A) एथेन
B) मेथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन
Answer : B
Description :
कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर मिथेन बनता है।
CO + 3H2 → CH4 + H2O
Related Questions - 1
अपमार्जन द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न करने का क्या कारण है ?
A) वे कठोर जल में घुलनशील होते हैं।
B) वे रंगहीन पदार्थ होते हैं।
C) सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवण जल में घुलनशील होते हैं।
D) वे कठोर जल के साथ सोडियम कार्बोनेट बनाते हैं।
Related Questions - 2
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Related Questions - 3
कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?
A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक
Related Questions - 4
विद्युत चुम्बकों में निम्नलिखित धातु काम आती है-
A) नर्म लोहा
B) क्रोमियम
C) निकेल
D) तांबा
Related Questions - 5
ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है
A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड