Question :

एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-


A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें मेथिल ऐल्कोहॉल मिलाया जाता है।


Related Questions - 1


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 2


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

View Answer

Related Questions - 3


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer

Related Questions - 4


किस अणु में बन्ध कोण अधिकतम है-


A) CH4
B) H2O
C) BF4
D) CO2

View Answer

Related Questions - 5


यूरिया है


A) सोडियम उर्वरक
B) फॉस्फोरस उर्वरक
C) पोटैशियम उर्वरक
D) नाइट्रोजन उर्वरक

View Answer