Question :

पर्यावरण का प्रदूषण करने वाली गैस है -


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) भाप (steam)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 2


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

View Answer

Related Questions - 3


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 4


तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?


A) 273°C
B) 27.3°C
C) -273°C
D) 0°C

View Answer

Related Questions - 5


कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा, ‘टेक्सॉल’ निम्नलिखित पेड़ से निकाली जाती है-


A) नीम
B) यू (yew)
C) ओक (बांज)
D) पीपल

View Answer