Question :

उच्च तापमान तथा दाब पर गर्म करने से मोमीय ठोस में बदल जाने वाली गैस है -


A) क्लोरीन
B) हाइड्रोजन
C) ऐसीटिलीन
D) एथिलीन

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी तत्व का परमाणु भार 35 है तथा 18 इलेक्ट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटॉनों की संख्या होगी-


A) 17
B) 18
C) 20
D) 15

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -


A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन

View Answer

Related Questions - 3


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 4


रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -


A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र

View Answer

Related Questions - 5


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer