Question :

गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

Answer : A

Description :


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में सोडियम क्लोराइड (NaCI) रसायन का प्रयोग किया गया।


Related Questions - 1


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 2


‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-


A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)

View Answer

Related Questions - 3


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 4


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer

Related Questions - 5


प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-


A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच

View Answer