Question :

निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

Answer : D

Description :


आयरन पर जंग Oxidation एवं ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया के कारण होता है।


Related Questions - 1


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 2


कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -


A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम

View Answer

Related Questions - 3


तेलों एवं वसाओं का क्षारीय जल-अपघटन देता है, साबुन एवं-


A) ग्लिसरॉल
B) एथेनॉल
C) ग्लाइकॉल
D) एथेनॉइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 5


संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है -


A) प्रतिरोधी (antiseptic)
B) मलेरियारोधी औषधि (antimalarial drug)
C) रोगाणु नाशी (germicide)
D) पीड़ाहारी (analgesic)

View Answer