Question :
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3
Answer : D
निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?
1. ऑक्सीडेशन
2. रिडक्शन
3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया
4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3
Answer : D
Description :
आयरन पर जंग Oxidation एवं ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया के कारण होता है।
Related Questions - 1
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Related Questions - 2
प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-
A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन
Related Questions - 3
प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला पहला कार्बनिक योगिक था -
A) यूरिया
B) ऐसीटिक अम्ल
C) मेथैन
D) एथिलीन
Related Questions - 4
पदार्थो की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है-
A) जीव रसायन
B) अकार्बनिक रसायन
C) ऑर्गेनोमेटेलिक रसायन
D) विश्लेषिक रसायन