Question :

निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

Answer : D

Description :


आयरन पर जंग Oxidation एवं ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया के कारण होता है।


Related Questions - 1


पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -


A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)

View Answer

Related Questions - 2


वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?


A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं

View Answer

Related Questions - 3


आवर्त सारणी की दीर्घ रुप निम्नलिखित के फलन के रुप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है-


A) परमाणु द्रव्यमान
B) परमाणु आकार
C) विद्युत ऋणात्मकता
D) परमाणु संख्या

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित एक संश्लिष्ट दवा है-


A) मॉर्फीन
B) रिसर्पीन
C) एस्पिरिन
D) टैक्सॉल

View Answer

Related Questions - 5


वायुमंडल में जलने में सहायता देने वाली गैस है -


A) नाइट्रोजन
B) हीलियम
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer