Question :

निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

Answer : D

Description :


आयरन पर जंग Oxidation एवं ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया के कारण होता है।


Related Questions - 1


उर्वरक में निम्नलिखित तत्व उपलब्ध नहीं है -


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) क्लोरीन
D) फॉस्फोरस

View Answer

Related Questions - 2


उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-


A) रासायनिक अभिक्रियाओं को रोक देता है
B) रासायनिक अभिक्रिया को प्रारम्भ करने में सहायता करता है
C) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल (speed) को बदलता है
D) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल को घटाता है

View Answer

Related Questions - 3


हड्डियों और दाँतों का मुख्य संघटक क्या है?


A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
B) कैल्सियम मैग्नीशियम
C) कैल्सियम नाइट्रेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 4


इंटरफेरॉन के प्रौद्योगिकीय उत्पादन में निम्नलिखित का उपयोग किया जाता है-


A) बेकर खमीर
B) पपेन (papain)
C) इंसुलिन
D) जीवाण्वीय कोशिकाएं

View Answer

Related Questions - 5


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer