Question :

द्रव हाइड्रोकार्बन को कम आण्विक द्रव्यमान के गैसीय हाइड्रोकार्बन में निम्नलिखित प्रक्रम द्वारा परिवर्तित किया जाता है-


A) हाइड्रोजनीकरण
B) रिफॉर्मिग
C) भंजन
D) अपचयन

Answer : C

Description :


भंजन द्वारा द्रव हाइड्रोकार्बन को कम आण्विक द्रव्यमान के गैसीय हाइड्रोकार्बन में परिवर्तित किया जाता है।


Related Questions - 1


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


ग्लूकोज के किण्वन का अंतिम उत्पाद है -


A) CO2 तथा CH3OH
B) CO तथा ऐल्कोहॉल
C) CO2 तथा H2O
D) CO2 तथा C2H5OH

View Answer

Related Questions - 3


श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -


A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।


A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 5


बेकिगं (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र है-


A) NH4CO3
B) NaHCO3
C) Na2CO3
D) (NH4)2CO3

View Answer