Question :

प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

Answer : D

Description :


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पादन पर ऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट एवं ओजोन के द्वारा होता है।


Related Questions - 1


शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -


A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना

View Answer

Related Questions - 2


किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

View Answer

Related Questions - 3


वायुमंडल में जलने में सहायता देने वाली गैस है -


A) नाइट्रोजन
B) हीलियम
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -


A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन

View Answer

Related Questions - 5


भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है -


A) वसा
B) कार्बोहाइड्रेट
C) प्रोटीन
D) विटामिन

View Answer