Question :
A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन
Answer : B
किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -
A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?
A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं
Related Questions - 2
मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है-
A) सूक्रोज
B) ग्लूकोज
C) लेक्टाज
D) माल्टोज
Related Questions - 3
निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-
A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक
Related Questions - 4
ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है
A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड
Related Questions - 5
हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-
A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से