Question :

विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर
C) ट्राम्बे
D) तिरुवनंतपुरम्

Answer : D

Description :


वक्रिम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र केरल के तिरुवनंतपुरम (त्रिवेन्द्रम) में स्थित है।

 

ISRO (Indian Space Research Organization)का मुख्यालय बंगलौर में है।

 

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) की स्थापना 1955 ट्राम्बे (मुम्बई) में हुआ।


Related Questions - 1


पृथ्वी की पपड़ी में ऐल्यूमिनियम निम्नलिखित के रुप में पाया जाता है -


A) क्रायोलाइड
B) बॉक्साइट
C) जिप्सम
D) प्राकृतिक धातु

View Answer

Related Questions - 2


एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -


A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)

View Answer

Related Questions - 3


स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-


A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम

View Answer

Related Questions - 4


निर्जलीकरण के दौरान, शरीर से कम हो जाने वाला पदार्थ है -


A) शर्करा
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


उर्वरक में निम्नलिखित तत्व उपलब्ध नहीं है -


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) क्लोरीन
D) फॉस्फोरस

View Answer