Question :

विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर
C) ट्राम्बे
D) तिरुवनंतपुरम्

Answer : D

Description :


वक्रिम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र केरल के तिरुवनंतपुरम (त्रिवेन्द्रम) में स्थित है।

 

ISRO (Indian Space Research Organization)का मुख्यालय बंगलौर में है।

 

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) की स्थापना 1955 ट्राम्बे (मुम्बई) में हुआ।


Related Questions - 1


स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-


A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक

View Answer

Related Questions - 2


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 3


वायुमंडलीय हवा का सबसे बड़ा घटक है-


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईआक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -


A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस

View Answer