Question :

प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -


A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सर्पसिल (serpasil)


A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है

View Answer

Related Questions - 2


तापमान को O0C से कम करने के लिए बर्फ में मिलाया जाने वाला पदार्थ है-


A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम कार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) चूना

View Answer

Related Questions - 3


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

View Answer

Related Questions - 5


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer