Question :

तापमान को O0C से कम करने के लिए बर्फ में मिलाया जाने वाला पदार्थ है-


A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम कार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) चूना

Answer : A

Description :


तापमान को O0C से कम करने के लिए बर्फ में सोडियम क्लोराइड मिलाया जाता है। NaCI को मिलाने से तापमान 210C तक हो जाता है जिसके कारण कुल्फी जमता है।


Related Questions - 1


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-


A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन

View Answer

Related Questions - 3


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 4


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer

Related Questions - 5


जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है -


A) क्षारीय
B) उदासीन
C) अम्लीय
D) विरंजक

View Answer