Question :
A) पोटेशियम सल्फेट
B) पोटेशियम परमैग्नेट
C) सल्प्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल
Answer : B
जल की संशुद्धि में कौन-सा रसायन प्रयुक्त होता है?
A) पोटेशियम सल्फेट
B) पोटेशियम परमैग्नेट
C) सल्प्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल
Answer : B
Description :
जल की संशुद्धि पोटैशियम परमैग्नेट (KMnO4) रसायन प्रयुक्त होता है।
Related Questions - 1
कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?
A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है
Related Questions - 2
बैट्रियों में इस्तेमाल होने वाला अम्ल है -
A) ऐसीटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल
Related Questions - 3
किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-
A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन
Related Questions - 4
इनमें से कौन सही है?
A) pH = log 1/[H+][OH-]
B) pH = log [H+]
C) pH = -log [H+][OH-]
D) pH = -log[H+]
Related Questions - 5
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।