Question :

जल की संशुद्धि में कौन-सा रसायन प्रयुक्त होता है?


A) पोटेशियम सल्फेट
B) पोटेशियम परमैग्नेट
C) सल्प्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

Answer : B

Description :


जल की संशुद्धि  पोटैशियम परमैग्नेट (KMnO4) रसायन प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यस्थ (elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है -


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) स्पंज
C) सल्फर
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 2


टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 4


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 5


इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -


A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत

View Answer