Question :

पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

Answer : A

Description :


पानी और चॉक (खड़िया) के मिश्रण को अवसादन द्वारा पृथक किया जाता है।


Related Questions - 1


‘गुब्बारे’ में कौन-सी गैस भरी जाती है?


A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।


A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 3


भोजन में लवणों की मुख्य भूमिका है -


A) खाद्य सामग्री को स्वादिष्ट बनाना
B) थोड़ी मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाना जो कि भोजन के पाचन में सहायक होता है
C) खाना बनाने के प्रक्रम को सरल बनाता है
D) खाद्य पदार्थो की जल में घुलनशीलता को बढ़ाता है

View Answer

Related Questions - 4


संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है?


A) मोल
B) अणु
C) परमाणु
D) आयन

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer