Question :

पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

Answer : A

Description :


पानी और चॉक (खड़िया) के मिश्रण को अवसादन द्वारा पृथक किया जाता है।


Related Questions - 1


गोबर गैस का मुख्य घटक है -


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऐसीटिलीन
C) एथिलीन
D) मीथेन

View Answer

Related Questions - 2


पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?


A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण तथा घरेलू खाने पकाने के लिए सबसे उपयुक्त और सस्ता साधन है -


A) बायोगैस
B) परमाणु ऊर्जा
C) बिजली
D) पवन चक्की

View Answer

Related Questions - 4


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 5


आवर्त सारणी की दीर्घ रुप निम्नलिखित के फलन के रुप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है-


A) परमाणु द्रव्यमान
B) परमाणु आकार
C) विद्युत ऋणात्मकता
D) परमाणु संख्या

View Answer