Question :
A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा
Answer : A
पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-
A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा
Answer : A
Description :
पानी और चॉक (खड़िया) के मिश्रण को अवसादन द्वारा पृथक किया जाता है।
Related Questions - 1
लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने के लिए उसके ऊपर जस्ते की परतें चढ़ाई जाती हैं। इस प्रक्रिया को कहते हैं-
A) एलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
B) तापानुशीतन (annealing)
C) गैल्वेनीकरण (galvanization)
D) वल्कनीकरण (vulcanization)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हूआ है और जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, निम्नलिखित है -
A) पेट्रोलियम
B) कोयला
C) जल (बांधों में)
D) वायु (पवन चक्की में)
Related Questions - 4
वायुमंडल में जलने में सहायता देने वाली गैस है -
A) नाइट्रोजन
B) हीलियम
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 5
कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?
A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है