Question :

निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

Answer : B

Description :


लेड बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है।

 

प्रकृति में ताँबा मुक्त अवस्था में तथा संयुक्तावस्था दोनों में पाया जाता है। इसे उत्कृष्ट धातु कहा जाता है। आदि मानव द्वारा सबसे पहले तांबा का ही प्रयोग किया गया था।


Related Questions - 1


कपड़े धोने वाला सोडा क्या है ?


A) सोडियम क्लोराइड
B) जलयोजित सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम बाइकार्बोनेट
D) कैल्शियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 2


फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है-


A) +3
B) +2
C) -2
D) -3

View Answer

Related Questions - 3


कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -


A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन

View Answer

Related Questions - 4


किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-


A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण

View Answer

Related Questions - 5


कोयले की खानों में कार्बनिक तत्व के सड़ने से बनने वाला मार्श गैस -


A) कार्बन डाइऑक्साइड है
B) मीथेन है
C) एथैन है
D) कार्बन मोनोऑक्साइड है

View Answer