Question :

निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

Answer : B

Description :


लेड बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है।

 

प्रकृति में ताँबा मुक्त अवस्था में तथा संयुक्तावस्था दोनों में पाया जाता है। इसे उत्कृष्ट धातु कहा जाता है। आदि मानव द्वारा सबसे पहले तांबा का ही प्रयोग किया गया था।


Related Questions - 1


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 2


सल्फ्यूरिक अम्ल का ऐनहाइड्राइड है-


A) SO
B) SO3
C) SO2
D) H2S

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती है-


A) लाल गर्म कोक पर भाप की क्रिया द्वारा
B) तनुकृत H2SO4 के साथ दानेदार जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
C) सांद्रित H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
D) तनुकृत H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।

 

सूची1                                      सूची2

I. क्लोरोमाइसिटिन                       1.विटामिन

II. सेरपासिल                              2.प्रतिजैविक

III. डिस्पार्लर                              3.प्रशान्तक

IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल                       4.कृषि रसायन

 

    I  II  III  IV


A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1

View Answer