Question :

निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

Answer : B

Description :


लेड बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है।

 

प्रकृति में ताँबा मुक्त अवस्था में तथा संयुक्तावस्था दोनों में पाया जाता है। इसे उत्कृष्ट धातु कहा जाता है। आदि मानव द्वारा सबसे पहले तांबा का ही प्रयोग किया गया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित के आयन को क्लोरीन जल तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड में मिलाने से बैंगनी रंग की निचली सतह बनती है।


A) फ्लूओराइड
B) क्लोराइड
C) ब्रोमाइड
D) आयोडाइड

View Answer

Related Questions - 2


विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 4


संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-


A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन

View Answer

Related Questions - 5


उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-


A) रासायनिक अभिक्रियाओं को रोक देता है
B) रासायनिक अभिक्रिया को प्रारम्भ करने में सहायता करता है
C) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल (speed) को बदलता है
D) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल को घटाता है

View Answer