Question :

निक्षालन (leaching) प्रक्रम में शामिल है-


A) गाढ़े रंगों को हटाना
B) घुलनशील यौगिक को घोलना
C) वाष्पीकरण
D) फिल्टरन

Answer : B

Description :


घुलनशील यौगिक को घोलना  निक्षालन (Leaching) प्रक्रम में शामिल होता है।


Related Questions - 1


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


कॉनटेक्ट प्रक्रिया (contact process) में सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर ट्राइऑक्साइड में परिवर्तित करने की अभिक्रिया कहलाती है-


A) ऊष्माशोषी
B) अनुत्क्रमणीय
C) ऊष्माक्षेपी
D) अपचयन

View Answer

Related Questions - 3


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


प्राकृतिक रबर निम्नलिखित का बहुलक है-


A) एथिलीन
B) विनाइल क्लोराइड
C) आइसोप्रीन
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 5


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer