Question :

कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है?


A) हाइड्रोजन
B) आयोडिन
C) फ्लोरिन
D) हीलियम

Answer : B

Description :


कमरे के तापमान पर आयोडीन गैस नहीं है यह ठोस होता है।

 

आयोडीन और इथाइल ऐल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहलाता है। समुद्री पौधों एवं जीवों में आयोडीन पाया जाता है। लैमिनेरिया (शैवाल) (Laminaria) किस्म के समुद्री घासों में आयोडीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसे केल्प (Kelp) कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन चक्र में भाग नहीं लेता है?


A) जीवाणु
B) CO2
C) HNO3
D) NH3

View Answer

Related Questions - 2


जल की कठोरता किसके कारण होती है?


A) Ca(OH) 2
B) Ca (HCO3)2
C) Mg(OH) 2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 3


मानव तंत्र रोगों से लड़ने वाले पदार्थ हैं -


A) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल
B) कार्बोहाइड्रेट
C) एन्जाइम
D) प्रतिरक्षी (antibody)

View Answer

Related Questions - 4


लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत है -


A) दूध
B) हरी सब्जियां
C) अंडे
D) बीन्स (फलियां)

View Answer

Related Questions - 5


घरेलू ईधन के रुप में काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) मेथैन
D) फ्लोरीन

View Answer