Question :

कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है?


A) हाइड्रोजन
B) आयोडिन
C) फ्लोरिन
D) हीलियम

Answer : B

Description :


कमरे के तापमान पर आयोडीन गैस नहीं है यह ठोस होता है।

 

आयोडीन और इथाइल ऐल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहलाता है। समुद्री पौधों एवं जीवों में आयोडीन पाया जाता है। लैमिनेरिया (शैवाल) (Laminaria) किस्म के समुद्री घासों में आयोडीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसे केल्प (Kelp) कहते हैं।


Related Questions - 1


मानव तंत्र रोगों से लड़ने वाले पदार्थ हैं -


A) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल
B) कार्बोहाइड्रेट
C) एन्जाइम
D) प्रतिरक्षी (antibody)

View Answer

Related Questions - 2


आवर्त सारणी में सबसे हल्का तत्व है-


A) लीथियम
B) प्लेटिनम
C) मैग्नीशियम
D) एल्युमिनियम

View Answer

Related Questions - 3


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 4


किसी गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273.15K परम ताप पर आयतन 25 मिली है, यदि दाब स्थिर रखा जाए तो परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-


A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली

View Answer

Related Questions - 5


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer