कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है?
A) हाइड्रोजन
B) आयोडिन
C) फ्लोरिन
D) हीलियम
Answer : B
Description :
कमरे के तापमान पर आयोडीन गैस नहीं है यह ठोस होता है।
आयोडीन और इथाइल ऐल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहलाता है। समुद्री पौधों एवं जीवों में आयोडीन पाया जाता है। लैमिनेरिया (शैवाल) (Laminaria) किस्म के समुद्री घासों में आयोडीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसे केल्प (Kelp) कहते हैं।
Related Questions - 1
किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-
I. परमाणु द्रव्यमान
II. परमाणु संख्या
III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास
A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III
Related Questions - 2
हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-
A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन
Related Questions - 3
वैज्ञानिक उपकरणों में पराबैंगनी किरणों को गुजारन के सिलिका का शुद्ध क्रिस्टलीय रुप है -
A) सोडा कांच
B) पाइरेक्च कांच
C) कोर्निग कांच
D) क्वार्ट्ज कांच
Related Questions - 4
एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-
A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J
Related Questions - 5
एक तत्व XCI3 X2O5 और Ca3X2सूत्र वाले यौगिक बनाता है, लेकिन xCI5 नहीं बनाता है निम्नलिखित से कौन-सा तत्व x हो सकता है?
A) B
B) AI
C) N
D) P