Question :

कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है?


A) हाइड्रोजन
B) आयोडिन
C) फ्लोरिन
D) हीलियम

Answer : B

Description :


कमरे के तापमान पर आयोडीन गैस नहीं है यह ठोस होता है।

 

आयोडीन और इथाइल ऐल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहलाता है। समुद्री पौधों एवं जीवों में आयोडीन पाया जाता है। लैमिनेरिया (शैवाल) (Laminaria) किस्म के समुद्री घासों में आयोडीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसे केल्प (Kelp) कहते हैं।


Related Questions - 1


कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः


A) प्राणी स्रोत से निकाले जाते हैं।
B) वनस्पति स्रोत से निकाले जाते हैं।
C) संश्लेषित होते हैं।
D) सूक्ष्मजैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 3


‘रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का किस वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था?


A) चार्ल्स डार्विन
B) डाल्टन
C) चार्ल्स गुडईयर
D) सी.वी. रमन

View Answer

Related Questions - 4


‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-


A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)

View Answer

Related Questions - 5


महासागरों से शुद्ध किस विधि से प्राप्त किया जा सकता है ?


A) फिल्टरन
B) आसवन
C) वाष्पीकरण
D) प्रभाजी आसवन

View Answer