Question :
A) हाइड्रोजन
B) आयोडिन
C) फ्लोरिन
D) हीलियम
Answer : B
कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है?
A) हाइड्रोजन
B) आयोडिन
C) फ्लोरिन
D) हीलियम
Answer : B
Description :
कमरे के तापमान पर आयोडीन गैस नहीं है यह ठोस होता है।
आयोडीन और इथाइल ऐल्कोहॉल का मिश्रण टिंचर आयोडीन कहलाता है। समुद्री पौधों एवं जीवों में आयोडीन पाया जाता है। लैमिनेरिया (शैवाल) (Laminaria) किस्म के समुद्री घासों में आयोडीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसे केल्प (Kelp) कहते हैं।
Related Questions - 1
दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?
A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे
Related Questions - 2
टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाउच रखा जाता है
A) नमी को सोखने के लिए
B) गैसों का अवशोषण करने के लिए
C) शीशी को गरम रखने के लिए
D) बैक्टीरिया को मारने के लिए
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?
A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन
Related Questions - 4
रासायनिक रुप से इन्सुलिन ________________ है-
A) कार्बोहाईड्रेट
B) पेप्टाइड
C) न्यूक्लियोसाइड
D) ऑलिगोसैकेराइड