Question :

एक आवोगाद्रो संख्या का मान होगाः


A) 6.022 × 10-23
B) 6.023 × 1023
C) 6.022 × 10-19
D) 6.022 × 1019

Answer : B

Description :


एक आवोगाद्रो संख्या का मान 6.023 × 1023 अणु या परमाणु होता है।


Related Questions - 1


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 3


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 4


एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?


A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण

View Answer

Related Questions - 5


पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

View Answer