Question :

एक आवोगाद्रो संख्या का मान होगाः


A) 6.022 × 10-23
B) 6.023 × 1023
C) 6.022 × 10-19
D) 6.022 × 1019

Answer : B

Description :


एक आवोगाद्रो संख्या का मान 6.023 × 1023 अणु या परमाणु होता है।


Related Questions - 1


A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।

R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।


A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


ऐसी वस्तु जिसकी पहचान मृदु एक्स-रे (soft X-ray) द्वारा हो सकती है -


A) निषिद्ध माल
B) गोलियों में सीसा
C) स्वापक
D) नकली सिक्कों को असली सिक्के से

View Answer

Related Questions - 3


प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-


A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं

View Answer

Related Questions - 4


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-


A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J

View Answer