Question :
A) विटामिन
B) पौधा
C) प्रतिजैविक
D) रंजक
Answer : A
रिबोफ्लाविन है-
A) विटामिन
B) पौधा
C) प्रतिजैविक
D) रंजक
Answer : A
Description :
रिबोफ्लाविन एक प्रकार का विटामिन है।
Related Questions - 1
किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन
Related Questions - 2
घरेलू ईधन के रुप में काम में लाई जाने वाली गैस है-
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) मेथैन
D) फ्लोरीन
Related Questions - 3
भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -
A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है
Related Questions - 4
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Related Questions - 5
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा