Question :

निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं हैं?


A) ब्रोमीन
B) नियॉन
C) ऑर्गन
D) क्रिप्टन

Answer : A

Description :


ब्रोमिन अक्रिय गैस नहीं है. अक्रिय गैस है

 

हीलियम, निमॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन

(He)    (Ne)     (Ar)   (Kr)    (Xe)

 

तथा रेडॉन (Rn) है इनमें प्रथम पाँच वायुमंडल में पाये जाते हैं तथा रेडॉन रेडियो सक्रिय तत्व है. रेडॉन का उपयोग रेडियोथेरेपी के रुप में कैन्सर रोग के इलाज में होता है।


Related Questions - 1


एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-


A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)

View Answer

Related Questions - 2


एल्केन का सूत्र होता है-


A) CaH2n
B) CnH2n+2
C) CnH2n+1
D) CnH2n-1

View Answer

Related Questions - 3


चाय तथा कॉफी का मुख्य क्रियाशील घटक है-


A) निकोटिन
B) क्लोरोफिल
C) कैफीन
D) एस्पिरिन

View Answer

Related Questions - 4


हमें _______ के प्रति ग्राम अन्तर्ग्रहण (intake) से सर्वाधिक शक्ति मिलती है -


A) कार्बोहाइड्रेटों से
B) प्रोटीनों से
C) विटामिनों से
D) हॉर्मोनों से

View Answer

Related Questions - 5


भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -


A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है

View Answer