Question :

निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं हैं?


A) ब्रोमीन
B) नियॉन
C) ऑर्गन
D) क्रिप्टन

Answer : A

Description :


ब्रोमिन अक्रिय गैस नहीं है. अक्रिय गैस है

 

हीलियम, निमॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन

(He)    (Ne)     (Ar)   (Kr)    (Xe)

 

तथा रेडॉन (Rn) है इनमें प्रथम पाँच वायुमंडल में पाये जाते हैं तथा रेडॉन रेडियो सक्रिय तत्व है. रेडॉन का उपयोग रेडियोथेरेपी के रुप में कैन्सर रोग के इलाज में होता है।


Related Questions - 1


कैथोड किरणें हैं-


A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
B) धनात्मक रुप से आवेशित कण की धारा
C) अनावेशित कणों की धारा
D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

View Answer

Related Questions - 2


तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-


A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?


A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन

View Answer