Question :

निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं हैं?


A) ब्रोमीन
B) नियॉन
C) ऑर्गन
D) क्रिप्टन

Answer : A

Description :


ब्रोमिन अक्रिय गैस नहीं है. अक्रिय गैस है

 

हीलियम, निमॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन

(He)    (Ne)     (Ar)   (Kr)    (Xe)

 

तथा रेडॉन (Rn) है इनमें प्रथम पाँच वायुमंडल में पाये जाते हैं तथा रेडॉन रेडियो सक्रिय तत्व है. रेडॉन का उपयोग रेडियोथेरेपी के रुप में कैन्सर रोग के इलाज में होता है।


Related Questions - 1


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 2


ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-


A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं

View Answer

Related Questions - 3


किसी गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273.15K परम ताप पर आयतन 25 मिली है, यदि दाब स्थिर रखा जाए तो परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-


A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली

View Answer

Related Questions - 4


एम्पीसिलिन निम्नलिखित की तरह काम आती है-


A) प्रतिजैविक
B) शोथरोधी (anti-inflammatory)
C) मलेरियारोधी
D) कैंसररोधी

View Answer

Related Questions - 5


बारुद निम्नलिखित का मिश्रण है -


A) बालू व टी.एन.टी.
B) सल्फर, रेत व काठ कोयला (चारकोल)
C) नाइट्रेट, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल)
D) टी.एन.टी व काठ कोयला (चारकोल)

View Answer