Question :

निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं हैं?


A) ब्रोमीन
B) नियॉन
C) ऑर्गन
D) क्रिप्टन

Answer : A

Description :


ब्रोमिन अक्रिय गैस नहीं है. अक्रिय गैस है

 

हीलियम, निमॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन

(He)    (Ne)     (Ar)   (Kr)    (Xe)

 

तथा रेडॉन (Rn) है इनमें प्रथम पाँच वायुमंडल में पाये जाते हैं तथा रेडॉन रेडियो सक्रिय तत्व है. रेडॉन का उपयोग रेडियोथेरेपी के रुप में कैन्सर रोग के इलाज में होता है।


Related Questions - 1


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


परिशुद्ध ऐल्कोहॉल है -


A) 100% प्रूफ
B) 95% ऐल्कोहॉल 5% जल
C) 200% प्रूफ
D) परिशोधित (rectified) स्पीरिट

View Answer

Related Questions - 3


दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-


A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 4


सिल्वर हेलाइड का उपयोग फोटोग्राफी प्लेटों में होता है क्योकिं वें -


A) वायु में ऑक्सीकृत हो जाते हैं
B) रंगहीन होते है
C) हाइपो घोल में आसानी से घलनशील होते हैं
D) प्रकाश से आसानी से अपचित हो जाते है

View Answer

Related Questions - 5


किसके जलने से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है?


A) सल्फर
B) मैग्नीशियम
C) हीरा
D) चाँदी

View Answer