Question :

निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं हैं?


A) ब्रोमीन
B) नियॉन
C) ऑर्गन
D) क्रिप्टन

Answer : A

Description :


ब्रोमिन अक्रिय गैस नहीं है. अक्रिय गैस है

 

हीलियम, निमॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन

(He)    (Ne)     (Ar)   (Kr)    (Xe)

 

तथा रेडॉन (Rn) है इनमें प्रथम पाँच वायुमंडल में पाये जाते हैं तथा रेडॉन रेडियो सक्रिय तत्व है. रेडॉन का उपयोग रेडियोथेरेपी के रुप में कैन्सर रोग के इलाज में होता है।


Related Questions - 1


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

View Answer

Related Questions - 2


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 3


जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह-


A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।

 

सूची1                                      सूची2

I. क्लोरोमाइसिटिन                       1.विटामिन

II. सेरपासिल                              2.प्रतिजैविक

III. डिस्पार्लर                              3.प्रशान्तक

IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल                       4.कृषि रसायन

 

    I  II  III  IV


A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1

View Answer

Related Questions - 5


शरीर में अरक्तता (anaemia) निम्नलिखित की कमी के कारण होता है -


A) आयोडीन
B) कैल्सियम
C) पोटैशियम
D) लोहा

View Answer