Question :

पी.वी.सी. प्लास्टिक, विनाइल क्लोराइड से बनती है। इस प्रक्रिया का नाम है-


A) भंजन
B) बहुलकीकरण
C) अपचयन
D) आसवन

Answer : B

Description :


बहुलकीकरण के द्वारा पीo बीo सीo (PVC) प्लास्टिक विनाइल क्लोराइड से बनती है।


Related Questions - 1


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

View Answer

Related Questions - 2


प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-


A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

View Answer

Related Questions - 3


बेरी-बेरी नामक रोग निम्नलिखित विटामिन की कमी से होता है-


A) विटामिन बी
B) हॉर्मोन
C) आयोडीन
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -


A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 5


परमाणु में नाभिक होते हैं-


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer