Question :

शुष्क बर्फ कहते हैं-


A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) पारा
D) हरा कसीस

Answer : B

Description :


ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहते हैं।


Related Questions - 1


सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन में काम आने वाली दो गैसें हैं -


A) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
B) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड और क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 2


एक आवोगाद्रो संख्या का मान होगाः


A) 6.022 × 10-23
B) 6.023 × 1023
C) 6.022 × 10-19
D) 6.022 × 1019

View Answer

Related Questions - 3


_______________ सोडियम का द्विअंगी (binary) यौगिक है।


A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 4


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक रुप से गन्ने की शर्कारा -


A) लेक्टोज है
B) ग्लूकोज है
C) सुक्रोज है
D) फ्रक्टोज है

View Answer