Question :

प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

Answer : C

Description :


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक पोटैशियम परमैगनेट है। (KMNO4) इसे लाल दवा भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में शामिल है -


A) वियोजन
B) अपचयन
C) ऑक्सीकरण
D) आयनीकरण

View Answer

Related Questions - 3


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


रासायनिक यौगिक नियासिन अथवा निकोटिनिक अम्ल निम्नलिखित का घटक है-


A) विटामिन सी
B) विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
C) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन
D) सुक्रोज

View Answer

Related Questions - 5


थायोकॉल रबर है-


A) संश्लिष्ट रबर
B) प्राकृतिक रबर
C) पोलिथीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer