Question :

प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

Answer : C

Description :


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक पोटैशियम परमैगनेट है। (KMNO4) इसे लाल दवा भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 2


सम्मोहक की तरह काम में लाया जाने वाला अम्ल है -


A) टार्टरिक अम्ल
B) बैन्जोइक अम्ल
C) बार्बिट्यूरिक अम्ल
D) ब्युटेनॉइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


ग्लूकोज के किण्वन का अंतिम उत्पाद है -


A) CO2 तथा CH3OH
B) CO तथा ऐल्कोहॉल
C) CO2 तथा H2O
D) CO2 तथा C2H5OH

View Answer

Related Questions - 4


पन्ना (emerald) निम्नलिखित का बना होता है -


A) कार्बन
B) सिलिका
C) बेरिलियम
D) सोना

View Answer

Related Questions - 5


लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत है -


A) दूध
B) हरी सब्जियां
C) अंडे
D) बीन्स (फलियां)

View Answer