Question :
A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट
Answer : C
प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-
A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट
Answer : C
Description :
प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक पोटैशियम परमैगनेट है। (KMNO4) इसे लाल दवा भी कहा जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-
I. प्राणी
II. पौधे
III. जीवाणु
IV. कवक
जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-
A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?
A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन
Related Questions - 3
अपमार्जन द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न करने का क्या कारण है ?
A) वे कठोर जल में घुलनशील होते हैं।
B) वे रंगहीन पदार्थ होते हैं।
C) सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवण जल में घुलनशील होते हैं।
D) वे कठोर जल के साथ सोडियम कार्बोनेट बनाते हैं।
Related Questions - 4
दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-
A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर
Related Questions - 5
जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है-
A) स्थायी
B) अस्थायी
C) धात्विक
D) अधात्विक