Question :

प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

Answer : C

Description :


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक पोटैशियम परमैगनेट है। (KMNO4) इसे लाल दवा भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


दो विलयनों का कब आइसोटोनिक (isotonic) कहा जाता है ?


A) उनका परासरण (osmotic) दाब समान हो
B) उनकी सांद्रता बराबर हो
C) उनमें एक ही विलेय घुले हों
D) उनका वाष्प दाब समान हो

View Answer

Related Questions - 2


90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-


A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 3


सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है


A) पोटैशियम क्लोराइड
B) साधारण लवण
C) रेत
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 5


बिटुमेनी कोयला से कोक का उत्पादन निम्न प्रक्रम से होता है-


A) भंजन
B) संश्लेषण
C) प्रतिस्थापन
D) भंजन आसवन

View Answer