हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-
A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन
Answer : D
Description :
हाइड्रोजन आवंधन के कारण हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होते हैं।
हाइड्रोजन एवं विद्युत ऋणात्मक तत्व के बीच जो bond बनता है उसे hydrogen bond कहते हैं।
hydrogen bond सिर्फ अत्याधिक विद्युत ऋणात्मक के बीच होता है यह सिर्फ F, O, एवं N या H के साथ हाइड्रोजन बंधन बनता है। इसी बंधन के कारण ही H2O द्रव अवस्था में पाया जाता है।
Related Questions - 1
कॉनटेक्ट प्रक्रिया (contact process) में सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर ट्राइऑक्साइड में परिवर्तित करने की अभिक्रिया कहलाती है-
A) ऊष्माशोषी
B) अनुत्क्रमणीय
C) ऊष्माक्षेपी
D) अपचयन
Related Questions - 2
किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है?
A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक
C) नाइट्रिक अम्ल
D) एसीटिक अम्ल
Related Questions - 3
ज्वरान्तक (antipyretic) वह दवा है जो
A) शरीर के ताप को कम करती है
B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
C) संक्रमण दूर करती है
D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है
Related Questions - 4
किस निम्नलिखित के जलीय विलयन का pH मान हो सकता है -
A) सोडियम हाइड्रोक्साइड
B) एमोनियम सल्फेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) हाइड्रोजन क्लोराइड
Related Questions - 5
अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-
A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में