हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-
A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन
Answer : D
Description :
हाइड्रोजन आवंधन के कारण हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होते हैं।
हाइड्रोजन एवं विद्युत ऋणात्मक तत्व के बीच जो bond बनता है उसे hydrogen bond कहते हैं।
hydrogen bond सिर्फ अत्याधिक विद्युत ऋणात्मक के बीच होता है यह सिर्फ F, O, एवं N या H के साथ हाइड्रोजन बंधन बनता है। इसी बंधन के कारण ही H2O द्रव अवस्था में पाया जाता है।
Related Questions - 1
रासायनिक तौर पर जल है-
A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड
Related Questions - 2
लौह अयस्क से लोहे का उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रम से होता है -
A) क्लोरीनीकरण
B) अपचयन
C) प्रभाजी आसवन
D) विद्युत अपघटन
Related Questions - 3
N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-
A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Ca3 (PO4)2 सूत्र वाले यौगिक में निहित परमाणुओं की संख्या निम्नलिखित है-
A) 5
B) 13
C) 12
D) 2
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-
I. प्राणी
II. पौधे
III. जीवाणु
IV. कवक
जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-
A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से