Question :

हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होने का कारण है-


A) वांडर-वॉल्स (vander-waal’s) बल
B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
C) द्विध्रुव रोधन (dipole insulation)
D) हाइड्रोजन आबंधन

Answer : D

Description :


हाइड्रोजन आवंधन के कारण हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रुप से अधिक होते हैं।

 

हाइड्रोजन एवं विद्युत ऋणात्मक तत्व के बीच जो bond बनता है उसे hydrogen bond कहते हैं।

 

hydrogen bond सिर्फ अत्याधिक विद्युत ऋणात्मक के बीच होता है यह सिर्फ F, O, एवं N या H के साथ हाइड्रोजन बंधन बनता है। इसी बंधन के कारण ही H2O द्रव अवस्था में पाया जाता है।


Related Questions - 1


पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

View Answer

Related Questions - 2


पीने वाला सोडा होता है -


A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय

View Answer

Related Questions - 3


किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है?


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक
C) नाइट्रिक अम्ल
D) एसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


गोबर गैस का मुख्य घटक है -


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऐसीटिलीन
C) एथिलीन
D) मीथेन

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्व का परमाणविक भार कितना है?


A) 32
B) 22
C) 44
D) 20

View Answer