Question :

भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

Answer : C

Description :


भारी जल में हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है।

 

भारी जल (D2O) परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में उपयोग होता है इसका अणु भार 20 होता है।


Related Questions - 1


अभ्रक क्या है ?


A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट है-


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) अणु

View Answer

Related Questions - 3


कपड़ों के रंग विरंजन (bleaching) करनेवाला अभिकर्मक (reagent) है -


A) सोडयम क्लोराइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) सल्फर ट्राइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 5


बैट्रियों में इस्तेमाल होने वाला अम्ल है -


A) ऐसीटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

View Answer