Question :
A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।
Answer : C
भारी जल में-
A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।
Answer : C
Description :
भारी जल में हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है।
भारी जल (D2O) परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में उपयोग होता है इसका अणु भार 20 होता है।
Related Questions - 1
शर्करा विलयन के किण्वन से बनने वाली गैस है-
A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) मेथेन
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चूने के पानी को सफेद बनाती है-
A) अमोनिया
B) CO
C) CO2
D) क्लोरिन
Related Questions - 3
ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें-
A) इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है
B) हाइड्रोजन का लाभ होता है
C) इलेक्ट्रॉनों का लाभ होता है
D) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है
Related Questions - 4
‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-
A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव
Related Questions - 5
अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-
A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में