Question :

भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

Answer : C

Description :


भारी जल में हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है।

 

भारी जल (D2O) परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में उपयोग होता है इसका अणु भार 20 होता है।


Related Questions - 1


केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है-


A) शर्करा
B) ऐसीटिक अम्ल
C) ग्रैफाइट
D) मेथैन

View Answer

Related Questions - 2


कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -


A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में

View Answer

Related Questions - 3


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह -


A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है
B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है
C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है
D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती है

View Answer

Related Questions - 5


ग्लूकोज के किण्वन का अंतिम उत्पाद है -


A) CO2 तथा CH3OH
B) CO तथा ऐल्कोहॉल
C) CO2 तथा H2O
D) CO2 तथा C2H5OH

View Answer