Question :

भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

Answer : C

Description :


भारी जल में हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है।

 

भारी जल (D2O) परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में उपयोग होता है इसका अणु भार 20 होता है।


Related Questions - 1


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

View Answer

Related Questions - 2


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

View Answer

Related Questions - 3


नाइट्रोजन की अधिकतम मात्रा निम्नलिखित पदार्थ में पाई जाती है-


A) यूरिया
B) अमोनियम सल्फेट
C) अमोनियम नाइट्रेट
D) अमोनियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 4


साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-

 

I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर

 

II. A की सांद्रता को बढ़ाकर

 

III. उत्पाद AB को हटाकर


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III

View Answer

Related Questions - 5


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

View Answer