Question :

केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है-


A) शर्करा
B) ऐसीटिक अम्ल
C) ग्रैफाइट
D) मेथैन

Answer : C

Description :


ग्रैफाइट केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है।


Related Questions - 1


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer

Related Questions - 2


कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः


A) प्राणी स्रोत से निकाले जाते हैं।
B) वनस्पति स्रोत से निकाले जाते हैं।
C) संश्लेषित होते हैं।
D) सूक्ष्मजैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

View Answer

Related Questions - 4


अपमार्जक बनाने के लिए आमतौर से प्रयोग किया जाने वाला ऐल्कोहॉल है-


A) एथेनॉल
B) लॉरिल ऐल्कोहॉल
C) मेथिल ऐल्कोहॉल
D) डीकैनॉल

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer