Question :

केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है-


A) शर्करा
B) ऐसीटिक अम्ल
C) ग्रैफाइट
D) मेथैन

Answer : C

Description :


ग्रैफाइट केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है।


Related Questions - 1


स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-


A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक

View Answer

Related Questions - 2


पीने वाला सोडा होता है -


A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय

View Answer

Related Questions - 3


हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -


A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 4


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer