Question :

संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-


A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन

Answer : A

Description :


सल्फाथियाजॉल संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि है।

 

इन्सुलिन की कमी से डायबिटिज नामक रोग होता है।


Related Questions - 1


ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-


A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 3


हड्डियों और दाँतों का मुख्य संघटक क्या है?


A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
B) कैल्सियम मैग्नीशियम
C) कैल्सियम नाइट्रेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 4


पी.वी.सी. प्लास्टिक, विनाइल क्लोराइड से बनती है। इस प्रक्रिया का नाम है-


A) भंजन
B) बहुलकीकरण
C) अपचयन
D) आसवन

View Answer

Related Questions - 5


एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है-


A) कि.ग्रा.में
B) ग्राम में
C) ए.एम.यू.में
D) केरेट में

View Answer